!! हनुमानजी की आरती !!

आरती कीजै हनुमान लला की
आरती कीजै हनुमान लला की .दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ..
जाके बल से गिरिवर काँपेरोग दोष जाके निकट न झाँके ।

अंजनि पुत्र महा बलदायीसंतन के प्रभु सदा सहायी ..आरती कीजै हनुमान लला की .
दे बीड़ा रघुनाथ पठायेलंका जाय सिया सुधि लाये ।

लंका सौ कोटि समुद्र सी खाईजात पवनसुत बार न लाई ..आरती कीजै हनुमान लला की .
लंका जारि असुर संघारेसिया रामजी के काज संवारे ।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारेआन संजीवन प्राण उबारे ..आरती कीजै हनुमान लला की .
पैठि पाताल तोड़ि यम कारेअहिरावन की भुजा उखारे ।

बाँये भुजा असुरदल मारेदाहिने भुजा संत जन तारे ..आरती कीजै हनुमान लला की .
सुर नर मुनि जन आरति उतारेजय जय जय हनुमान उचारे ।

कंचन थार कपूर लौ छाईआरती करति अंजना माई ..आरती कीजै हनुमान लला की .
जो हनुमान जी की आरति गावेबसि वैकुण्ठ परम पद पावे ।

आरती कीजै हनुमान लला की .दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री राम चालीसा

हनुमान उपासना